दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में तीन घायल
- दोनों पक्षों से नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के टिकमपुर गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है, वही दोनों पक्षों ने तरैया थाने में एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नौ व्यक्तियों को नामजद अभियुक्त बनाया है। प्रथम पक्ष के असरफ अंसारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं अपने सब्जी वाले खेत में काम कर रहा था उसी समय रजाक मियां, मेहरून खातून, आजाद अंसारी, शहजाद अंसारी, आफताब मियां आये और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर टांगी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए। मुझे बचाने मेरी पत्नी अफसाना बेगम आई तो उसके हाथ पर दाब से मारकर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा हाथ के अंगूठे का हड्डी तोड़ दिया। मारपीट के दौरान पत्नी के कपड़े फार दिए जिससे वह बेपर्दा हो गई। मारपीट के क्रम में मोहरम खातून ने कान से कान-बाली नोच ली। पूर्व में भी इन लोगों द्वारा मारपीट किया गया था तथा धमकी भी दिए थे। वहीं द्वितीय पक्ष के मेहरून खातून द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पट्टीदार असरफ अंसारी, मुन्ना अंसारी मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर हाथ में लिए गरासी से मार दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। तबतक उसकी बेटी आकर झोटा पकड़ कर मारने लगी। मारपीट के क्रम में मेरा मंगलसूत्र नोच लिया। झगड़ा का कारण खेत में खम्बा हलाने का विवाद बताया गया है। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा