एसएमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का मुखिया सुशील सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ
- खेल आपसी भाई-चारे का संदेश देता है- मुखिया
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के माधोपुर पंचायत के अरदेवा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को एसएमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच जिमदाहा व भगवानपुर टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन माधोपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने फीता काटकर व टॉस कराकर शुभारंभ किया। टॉस जीतकर जिमदाहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिमदाहा की टीम ने 16 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 45 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगवानपुर की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वही मैच के दौरान उपस्थित दर्शकों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुखिया श्री सिंह ने कहा कि खेल आपसी भाई-चारे का सम्बंध है। खेल को हमेशा से ही खेल की भावना से खेलनी चाहिए। खेल में हार-जीत लगी रहती है। खेल में कोई जात-पात और उच्च-नीच नहीं होता है। खेल में हार जीत लगी रहती है, हार से निराश नहीं होना चाहिए, आपको थोड़ी सी और मेहनत और लगन की जरूरत होती है। कोशिश हो कि आप इससे और बेहतर करें, और अपने लक्ष्य तक पहुंचे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के राजू कुमार को साइकिल देकर किया गया। मौके पर आयोजक बिट्टू तिवारी, संयोजक उदय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मनीप्रताप सिंह, कौशल किशोर सिंह, नन्हें जी, विमलेश सिंह, हरेंद्र राय अमित कुमार सिंह समेत सैकड़ों खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा