जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया
- हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच चलेगा अभियान
छपरा (चन्द्रप्रकाश राज/के. के. सिंह सेंगर)। इस साल सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा है थीम, कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एक माह तक यह जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट व सुरक्षा बेल्ट लगाने से यात्रा सुरक्षित होती है। मौसम भी खराब चल रहा है। ऐसे में हम सभी को, खासकर दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। यह बातें जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह का शुभारभ करते हुए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों को भी प्रोत्साहित किया और उन्हें यातायात नियमों का सही से पालन करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागृत करने का भी जिम्मेवारी सौंपी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा एनसीसी व स्काउट गाईड के बच्चे शामिल थे। ईस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कलेक्ट्रेट में उद्घाटन के बाद बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली भी निकाली और जगह – जगह लोगों को यातायात नियमों के बारे बारे में भी जानकारी दी। बच्चों ने कहा कि जीवन अनमोल है। इसलिए वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। कलेक्ट्रेट परिसर को सड़क सुरक्षा माह में दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह – जगह जागरूकता संबंधी होर्डिंग बैनर भी लगाए हुए नजर आए। होर्डिंग व बैनर के माध्यम से भी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा एक जागरूकता रथ भी जिले के लिए रवाना किया गया। रथ के माध्यम से शहर सहित गांव के लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। गाजे – बाजे के साथ बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मालूम हो कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम – जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जायेगा। लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्नन तकनीकी संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस एवं ऑटो मोबाइल कंपनियों के स्तर पर विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे से मिले दिशा – निर्देश के आलोक में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी माधव सिंह को पहले ही दिशा – निर्देश जारी किया गया है। हर सप्ताह अलग – अलग थीम पर जांच अभियान चलाया जाएगा। हेलमेट – सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालना, फिटनेस, परमिट प्रदूषण जांच, प्रेशर हॉर्न, मल्टी ट्यून हॉर्न, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता डॉ गगन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसकी जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा