मारपीट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दाउदपुर/मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार पर विगत चार दिन पूर्व असमाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ कर जेल भेज दिया। जेल भेजा गया युवक कोहड़ा गांव का हीं गोलू सिंह बताया जाता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मारपीट की घटना में गम्भीर रुप से घायल जुनैद खां के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 6 नामजद व 6 अज्ञात लोग आरोपित किये गए हैं। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उधर दूसरे पक्ष से पिलुई के रमाशंकर सिंह ने काउंटर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 8 लोगों को नामजद किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा