ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की हुई मौत
दरियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरना गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक 10 वर्षीय किशोर को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक अंशु कुमार हरना गांव के राजेन्द्र राय का पुत्र था। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार उसके घर के लोग खेत में गेहूं की कटनी कर रहे थे। उन्ही लोगों को वह खाना व पानी लेकर जा रहा था। इसी बीच तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। जिसमें उसका सर बुरी तरह से कुचल गया और वहीं उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। परंतु परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बाद में काफी समझानेे पर परिजन तैैैयार हुुुए। मृतक अंशु दो भाईयों में बड़ा था। उसके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया है। साथ ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा