परिवार नियोजन पखवाड़ा को मजबूती प्रदान करने को ज़िला स्तरीय समन्यवय समिति सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
- जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओ” के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम में एमओआईसी, सीडीपीओ, बीएचएम, बीसीएम हुए शामिल
- परिवार विकास अभियान को लेकर जिले में 14 जनवरी से 31 मार्च तक चलाया जाएगा प्रचार अभियान
- दो चरणों में हो रहा है परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्णिया (बिहार)। परिवार नियोजन पखवाड़ा को मजबूती प्रदान करने के लिए ज़िला स्तरीय समन्यवय समिति सह उन्मुखीकरण कार्यशाला जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के अध्यक्षता में हुई । इस अवसर पर सीएस डॉ उमेश शर्मा, डीआईओ डॉ सुभाष चंद्र पासवान, प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, केयर इंडिया के डिटीएल आलोक पटनायक, परिवार नियोजन समन्वयक सनत गुहा व उत्पल , यूनिसेफ़ के डिविजनल कंसल्टेंट शिव शेखर आनंद सहित ज़िले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीएचएम, बीसीएम सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
परिवार विकास अभियान को लेकर जिले में 14 जनवरी से 31 मार्च तक चलाया जाएगा प्रचार अभियान : सीएस
उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन के प्रति जिलेवासियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रचार वाहन के द्वारा प्रचार- प्रसार किया जा रहा हैं। प्रचार वाहन के द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में परिवार नियोजन के लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओ स्लोगन के तहत सभी दंपतियों को परिवार नियोजन के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को क्या फायदा होता है, उसके बारे में बताया जाएगा| कैसे आर्थिक तौर पर उसके परिवार में खुशहाली आएगी। हालांकि अभी जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी दी जा रही है । 14 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक जिले के सभी प्रखंडों में केयर इंडिया के सहयोग से ऑटो रिक्शा के द्वारा प्रचार- प्रसार किया जा रहा है|
ज़िला स्तरीय समन्यवय समिति सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन:
प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बीएचएम व बीसीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देने व उनका विशेष लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 जनवरी से 31 जनवरी तक परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। पखवाड़े के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी देने के साथ ही उनका लाभ भी उपलब्ध कराया जाना है। जनसंख्या स्थिरीकरण में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन में विभिन्न प्रकार के स्थायी और अस्थायी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं । लोग इसकी जानकारी व इसका उपयोग कर अपने परिवार को छोटा व खुशहाल बनाने के साथ ही देश के जनसंख्या स्थिरीकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। परिवार नियोजन के लिए महिलाओं के साथ ही पुरुषों की भागीदारी भी बहुत जरूरी है। पुरुषों का परिवार नियोजन में भागीदारी बढ़ाने के लिए इस वर्ष परिवार विकास पखवाड़ा का थीम “जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओ” रखा गया है।
दो चरणों में हो रहा हैं परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन:
केयर इंडिया के डिटीएल आलोक पटनायक ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स के संबंध में सभी को एकजुट होकर कार्य करना है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए गर्भवती महिलाओं को ड्रॉपबैक की सुविधा के तहत बंध्याकरण लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने की सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इसमें 14 से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क पखवाड़ा के रूप में डोर टू डोर संपर्क अभियान के तहत परिवार नियोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा योग्य दंपतियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें परिवार नियोजन के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही उसकी सूची भी तैयार की गई है । वहीं 21 जनवरी से 31 जनवरी तक सेवा प्रदान किया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है ।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी