सेमीफाइनल मैच एकमा की टीम ने बनियापुर को 14 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की
संजयक कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बाबा गुप्तनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित सेमीफाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में एकमा की टीम ने बनियापुर की टीम को 14 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इसके पूर्व स्थानीय मैदान में आयोजित सेमीफाइनल मैच का विधिवत उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार और बेदौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र कुमार राम ने फीता काटकर किया।एकमा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वही जवाब में खेलने उतरी बनियापुर के टीम 192 रनों पर ही सिमट गई।इस दौरान एकमा टीम के सलामी बल्लेबाज आसिफ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदो में 63 रनों की पारी खेली।जिसका खेल प्रेमियों ने जमकर प्रशंसा किया।मौके पर उपस्थित वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर भी प्रतिभा की कोई कमी नही है। यदि पंचायत स्तर पर जमीन उपलब्ध होता है,तो क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा सकता हैं।मौके पर बनियापुर मुखिया नागेन्द्र प्रसाद ,धर्मेंद्र बैठा,अखिलेश्वर सिंह ,विवेक सिंह,विशाल सिंह। सहयोगी बिट्टू सिंह,अभय सिंह,सोनू सिंह,नवीन सिंह, सोनल सिंह, सुभम सिंह,अमित सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि