बनियापुर के शैक्षणिक एवं गैर– शैक्षणिक संस्थानों में मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती

संजयक कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। शनिवार को बनियापुर के शैक्षणिक एवं गैर- शैक्षणिक संस्थानों सहित कई अन्य सरकारी संस्थानों में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान नेताजी की बीरता के गौरव गाथा पर भी चर्चा की गई।इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।इधर यूथ थिंक ऑफ न्यू इंडिया खेदू छपरा में इस अवसर पर प्रभातफेरी निकाल नेताजी का जयकारा लगाया गया।साथ ही उपस्थित लोगों के बीच नेता जी के जीवन-परिचय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।वही युवाओं से नेताजी के विचारों को अमल करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया गया।मौके पर अमित कुमार सिंह,आशुतोश मिश्रा,सुजीत कुमार,स्वेता कुमारी ,बब्बली कुमारी,आशुतोश कुमार सिंह अनिकेत कुमार सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम