दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गैस एजेंसी के सेल्समैन से हथियार के बल पर पच्चास हजार रुपये लुटे
नित्यानंद प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के मटिहान छोटका पुल के पास शुक्रवार करीब 1 बजे दिन में आपची पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर रसोई गैस के सेल्स मैन से 50 हजार रुपये लूट कर भाग निकले प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम गैस एजेंसी की टाटा मैजिक गाड़ी पर सिलेंडर लेकर बुकिंग गैस को होम डिलीवरी करके वापस दिघवारा जाने के क्रम में मटिहान छोटका पुल के पास पहले से एक आपची पर तीन सवार अपराधियों ने टाटा मैजिक को घेर लिया और मैजिक गाड़ी पर बैठे सेल्स मैन सनोज राय पर पिस्टल तानते दी और उसके हाथ से बैग को छीन लिया जिसमें करीब 50 हजार रुपया था साथ ही मोबाइल भी छीन कर भाग निकले एक ही बाइक पर तीन सवार अपराधी थे और सभी के हाथ मे देसी कट्टा व पिस्टल था। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू दी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजसेवी तरुण सिंह ने कहा कि दिनदहाड़े लूट की घटना शर्मनाक है और पुलिस अतिशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा