मजदूरों से भरी बस तरैया-मंझोपुर नहर पुल पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची
- उक्त बिना रेलिंग पुल से पूर्व में भी हो चुके हैं कई हादसे, फिर भी प्रशासन है मौन
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखण्ड में तरैया-अमनौर एसएच-104 पर पचरौर बाजार से दक्षिण तरफ स्थित मंझोपुर नहर पुल पर शनिवार की अहले सुबह में ठंड एवं कुहासे की वजह से मजदूरों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रास्ते की सही जानकारी नहीं होने एवं घने कोहरे के कारण चालक को सड़क साफ नजर नही आया और वह बस लेकर नहर की तरफ गड्ढे में बढ़ने लगा। हालांकि बस के धीमी गति होने से बस पुल के बगल से नहर के साइड बांध मिट्टी पर धस गई और इस प्रकार एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।हादसे के दौरान बस में सवार मजदूर जोर-जोर से चिल्लाने लगे, उनकी चिलाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौरे और उनलोगों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा नम्बर की बस मुजफ्फरपुर जिले से मजदूरों को लेकर हरियाणा किसी कम्पनी में मजदूरों के काम करने के लिए लेकर जा रही थीं। इस दौरान एसएच-104 स्थित बिना रेलिंग वाले मंझोपुर नहर पुल पर सुबह 3 बजे के करीब में ठंड एवं कुहासे के कारण सड़क स्पष्ट नजर नहीं आया और बस चालक बस लेकर नहर में लुढ़क गया। हालांकि इस घटना के दौरान किसी तरह की कोई हताहत एवं क्षति नहीं हुई, बस पर सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित है।बताते चले कि पूर्व में भी इस बिना रेलिंग वाले पुल से कई छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, एवं कई वाहन वाहन तो इस पुल से नीचे सिधे नहर में भी गीर चुके हैं फिर भी स्थानीय एवं जिला प्रशासन मौन साधे हुए है जिसके वजह से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हुए है, तब जाकर शायद इस पुल पर पदाधिकारियों की नजर जायेगी और यह पुल बनेगा, लोगों ने बताया कि इस पुल के सम्बंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा