दिघवारा (सारण)- दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव , पुरषोतिम पुर एवं नयागांव के शोभेपुर गांव के मछुआरे करीब तीन दिनों से आमने-सामने हैं । बुधवार को अपराह्न 2 बजे तीनों गांव के मछुआरे न सिर्फ भीड़ गए बल्कि जमकर मारपीट हुई। कैरोना लॉकडाउन की परवाह किए बिना मछली मारने के लिए माही नदी में जाल लेकर उतर पड़े । दिघवारा थाना क्षेत्र उन्हचक गांव के समीप माहीनदी किनारे की घटना है। सूत्रों के अनुसार में दोनों तरफ अवैध हथियार से फायरिंग की भी हुई है ।वही इस घटना के बाद आक्रोशितों ने दौनी कर रहे एक ट्रैक्टर को निशाना बनाया और ग्रामीणों के आवागमन के लिये बनाये गए छोटे से चचरी पुल को भी उखाड़ा दिया ।पुल के उखड़ जाने से माही नदी के दाएं तटबन्ध पर बसे गांव के लोगो को उन्हचक गांव आने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में दिघवारा पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि तो नहीं की, मगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष पर प्राथमिकी की सूचना नहीं है। किंतु आश्चर्य है कि कैरोना लॉकडाउन मोड में पुलिस- प्रशासन बेखबर कैसे रही । बहरहाल, तीनों गांव के मछुआरों द्वारा कैरोना लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा मारपीट, फायरिंग, ट्रैक्टर मशीन क्षतिग्रस्त करना और चंचरी पुल टूटना क्या संगीन अपराध है? यदि है तो दिघवारा व नयागांव पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगा लगा रहा है?


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी