कुलपति की अध्यक्षता में मनाया जाएगा मतदाता दिवस
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा तथा इसकी समर्थ इकाइयों के द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।उक्त कार्यक्रम जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारुख अली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय मतदाता के लिए एक शपथ ली जाएगी। बताते चलें कि इसी तरह सभी एन एस एस की तीनों जिला की इकाइयां भी अपने-अपने महाविद्यालय में कार्यक्रम करेगी और मतदान के लिए शपथ लेंगे। शपथ लेने वालों को कहना होगा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा