जेपीयू में सीनेट की बैठक का किया जाएगा पूर्वाभ्यास
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। 28 जनवरी को होने वाला सीनेट की बैठक के लिए कुलाधिपति महोदय ने जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली को अपना प्रतिनिधि सीनेट के लिए बनाए हैं। बताते चलें कि उक्त बैठक के लिए पूर्वाभ्यास 25 जनवरी को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में किया जाएगा। गौरतलब है कि कुलपति प्रोफेसर फारूक अली को सीनेट की बैठक के लिए कुलाधिपति ने अधिकृत किया है। 28 जनवरी को सीनेट के लिए अपनाई प्रक्रिया में प्रति कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह के द्वारा बजट की प्रस्तुति की जाएगी । वही कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा के द्वारा अधिकृत पत्र पढ़ने एवं संचालन का कार्य है। कुलपति प्रोफेसर फारुख अली द्वारा अध्यक्षीय संबोधन प्रस्तुत किया जाएगा तथा सभी प्रश्नोत्तरी, अनुमोदन , संपुष्टि समेत सभी प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास 25 जनवरी को किया जाएगा ।उक्त बातों की जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा