रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ. राहुल राज ने PHED विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
आशिफ खान की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रिविलगंज (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह बिहार भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ. राहुल राज ने अपने क्षेत्र के लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सात निश्चय योजना के “नल-जल परियोजना” के स्थिति के सम्बंध में रविवार को पी. एच. ई. डी. विभाग के एस.डी.ओ. किशोर कुमार एवं जे.ई. गौतम कुमार के साथ विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक में वार्तालाप के दौरान उन्होंने कहा कि इस परियोजना के प्रारंभ हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक कई गाँवो में इसका कार्य शुरू भी नही हुआ है, इसके अतिरिक्त कई जगहों पर कार्य आरंभ होने के बावजूद भी उसे सही तरीके से पूरा नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर सड़क तोड़ कर छोड़ दिया जा रहा है। इन सब लापरवाहियों और अनियमितताओं के कारण सामान्य जन-जीवन इससे प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि सभी गाँव में चिन्हित कर पहले से खराब पड़े चापाकल रिपेयरिंग कराने का निर्देश दिया गया। ताकि शीघ्र ही स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके और उनके जन-जीवन में सुधार लाया जा सके। डॉ0 राहुल राज पूर्व से ही सारण वासियों के लिए एक परिवार की तरह परवाह करते आए हैं चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी। हर एक के दुख-सुख, समस्या आदि में आगे आते रहे हैं लोगों की समस्या उनकी अपनी समस्या रही है। इस बैठक का भी मुख्य धेय यही है कि जल्द से जल्द सुव्यवस्थित तरीके से लोगो को इस परियोजना से लाभान्वित किया जा सके। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ0 राहुल राज के साथ PHED विभाग के SDO एवं J.E समेत अन्य सहयोगी सदस्य और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा