रमेश पासवान को नालंदा जिला दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव बनाया गया
नगरनौसा: प्रखंड के कैला पंचायत के मखदुमपुर ग्राम निवासी स्व शरण पासवान के पुत्र रमेश पासवान को नालंदा जिला दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव पद पर मनोयन किया गया है । इस आशय का पत्र दलित प्रकोष्ठ के जदयू जिला अध्यक्ष कामता कुमार उर्फ कान्तु पासवान के दुआरा रमेश पासवान को दिया गया है। जिला अध्यक्ष कामता कुमार उर्फ कान्तु पासवान ने मनोयन पत्र में आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि आप के कुशल नेतृत्व में अधिक से अधिक दलित लोगो से संबंधित समस्यायों का निराकरण कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे ।और पार्टी के हित मे कार्य करने के साथ साथ संगठन को भी मजबूती और गतिशील बनाने के लिए सहयोग करते रहेंगे। इधर प्रखंड के जद यू कार्यकर्ताओ ने रमेश पासवान को जद यू दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव बनाने जाने पर लोगो मे खुशी देखी जा रही है ।कार्यकर्ताओ ने कहा है कि रमेश पासवान पार्टी में एक लंबे समय से जुड़े हुए है और उनका अनुभव पार्टी को मजबूती प्रदान करने में सहयोग होगा ।खुशी व्यक्त करने बालो में जद यू नेताओ में कैला पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार,नंदू पासवान, , पूर्व जद यू प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि भोला ठाकुर, आदि शामिल है ।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित