72 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर दरियापुर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर किया गया झण्डात्तोलन
नित्यानंद प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। 72 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर झण्डात्तोलन किया गया जिसमें प्रखण्ड मुख्यालय पर बीडीओ जयराम चौरसिया,मुजौना पंचयात भवन पर मुखिया पिंटू कुमार सिंह, बीआरसी पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नीरज कुमार चौधरी,हरिहरपुर पंचयात कार्यालय पर मुखिया उपेन्द्र कुमार सिंह,अकबरपुर पंचयात कार्यालय पर मुखिया माया देवी, विश्वम्भरपुर पंचयात भवन पर मुखिया विधा देवी,कांग्रेस कार्यलय पर तरुण तिवारी, मुजौना पैक्स भवन पर पैक्स अध्यक्ष राम अयोध्या राय,फतेहपुर चैन पंचयात भवन पर मुखिया रीना देवी,संझा मध्य विद्यालय पर एच एम पवन सिंह,प्राथमिक विद्यालय पर एच एम रुस्तम अली, प्राथमिक विद्यालय भूसी तोला पर एच एम गांधी कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुरस्तपुर उर्दू पर एच एम मो इस्राइल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ककरहट में एच एम रजनीश कुमार, भाजपा के पूर्वी मण्डल अध्यक्ष रामानंद सिंह ने अपने आवास स्थित कार्यालय पर, रेल व्हील प्लांट में सी ए ओ शुभ्रंसु ने झँदत्तोलन किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि