गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर अंजनी स्थित बलुआ फील्ड में हुआ फुटबॉल का फाईनल मैच
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर अंजनी स्थित बलुआ फील्ड में हुआ फुटबॉल का फाईनल मैच आयोजन किया गया। जहा अंजनी पंचायत के मुखिया मीरा देवी एवं प्रतिनिधि सुनील राय तथा शशि राय द्वारा आयोजित पुरुष वर्ग के फुटबॉल मैच का मुकाबला यूनाइटेड क्लब सिवान तथा सिटी एथलेटिक्स क्लब पटना के बीच खेला गया।निर्धारित 40-40मिनट की पारी में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागे।रेफरी व फुटबॉल कोच साकेत कुमार तथा बिरेन्द्र कुमार के द्वारा दोनों टीमों को एक-एक शूट अल्टरनेट करते हुए 5-5पेनाल्टी शूट का मौका दिया गया।जिसमें पटना टीम के खिलाड़ियों ने चार गोल दागे।वहीं सिवान की टीम पांच गोल दाग पाई।जिस कारण सिवान टीम के खिलाड़ियों को 5-4से विजेता घोषित किया गया।मुख्य अतिथि मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय तथा राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने विजेता व उपविजेता को शील्ड कप देकर प्रोत्साहित किया।वहीं अन्य खिलाड़ियों को मेडल देकर मुखिया अध्यक्ष विजय राय,आयोजक मुखिया मीरा देवी के प्रतिनिधि सुनील राय ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय,शशि राय,सुरेन्द्र राय,नवल गोप,मिथलेश कुमार सहित कई ने सहयोग किया।आसपास के दर्जनों गांवों के खेल प्रेमियों व अन्य ने इस रोमांचक मैच का लुफ्त उठाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा