मैट्रिक में टांपर को कोचिंग संस्थान ने सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के मदारपुर पंचायत अंतर्गत मगुरहा गांव में संचालित आराम् इरा स्टडी सेंटर मे प्रखंड क्षेत्र में सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा 2020 में टाॅपर रहें छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के के मुख्य अतिथि जाप के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह ने सभी टाॅपर को रेंजर साइकिल से सम्मानित किया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, जिला पार्षद पुष्पा, मुखिया मालती देवी ने भाग लिया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक मेराज सर ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया फिर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करायी गई। शिक्षा में जो भी छात्र या छात्रा मैट्रिक या किसी उच्च संस्थान में टाॅपर की श्रेणी में आते हैं उन्हें सम्मानित करने का कोचिंग संस्थान काम करती है जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति आगे बढ़ने की ललक लगी रही। 2020 मे प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक में अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण हुए तीन छात्र रितिका कुमारी,अभिनीत कुमार,मोनू कुमार यादव को पुरस्कार स्वरुप रेंजर साइकिल से सम्मानित किया गया। हैं। मौके पर मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह ने छात्रों समेत लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप शिक्षा को अपनी जमा पूंजी बनाएं इसी में बच्चों के माध्यम से निवेश करें यह ऐसा धन हैं जो कभी घटता नही है न ही कोई हड़प या चोरी नही कर सकता है।खासकर लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व शिक्षक राजकुमार शर्मा, रंजीत सर, रिजवान सर, छात्रनेता वासु विकास, राहुल श्रीवास्तव, अभिनित, मोनू इत्यादि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा