दरियापुर से महम्मदपुर जाने वाली सड़क के किनारे मस्जिद पर भी पहुंचते रहे है गंदे पानी के छीटे
नित्यानंद प्रसाद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। दरियापुर से महम्मदपुर जाने वाली सड़क पर जलजमाव की वजह से आवागमन ठप्प होने लगीं है जिससे आम लोग से लेकर वहां रह रहे ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है सबसे दुःखद स्थिति यह है कि कोई तेज गति वाहन उस सड़क मार्ग से गुजरती है तो सड़क में लगे पानी की छीटा आस पड़ोस के घर सहित मस्जिद तक पहुंचती है इससे कई बार तनाव की स्थिति उतपन्न हो जाता है लेकिन स्थानीय लोग अपनी समझदारी से बात को बिगड़ने नही देते आपसी सामंजस्य से सड़क पर लगे पानी से मुक्ति के लिए स्थानीय मुखिया से मिलकर समस्या से अवगत कराया और समाधान करने की गुजारिश की लेकिन समस्या अब भी ज्यो की त्यों बनी है। इस सड़क पर पानी लगने की वजह नाला का साफ सफाई न होना है जिस वजह से नाला ओवर फ्लो होने पर पानी गिरने लगती है जो रोड में जमाव हो जाता है जिससे पैदल चलना दूभर हो जाता है जिस दिन सब्जी की बाजार लगती है उस दिन तथा जुम्मे के नमाज के दिन बहुत मुश्किल से लोग उस रास्ते से गुजरते है नाला की साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था के अभाव में एक पक्की सड़क जर्जर हो गई है इस रास्ते से बेला, महम्मदपुर,केवतियाँ,नवादा आदि गांव में जाने की मुख्य रास्ता है लेकिन इस रास्ते से लोग गुजरने में सावधानी बरतकर ही निकलते है ताकि गंदी पानी की छीटे न लग जाये और आस पड़ोस के घरों में रह रहे लोगों को गंदे जल की जमाव से बदबूदार गंध से परेशान रहते है करे तो क्या करें सभी जगह इस समस्या की निजात के लिए आवेदन किया है लेकिन अब तक धरातल पर सुधार नही कराया जा सका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा