अच्छी खबर: सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर बेटियों का भविष्य बना सकते हैं उज्ज्वल, विस्तार से दी गई जानकारी
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। डाक इंस्पेक्टर सीपी प्रसाद और मशरक डाक पाल मनोज झां ने संयुक्त रूप से गुरुवार को डाकघर परिसर से सुकन्या जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ के माध्यम से डाकघर की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।जो मशरक प्रखंड के पूरे गांवों में घूम घूम कर डाक विभाग की सेवाओं का प्रचार करेगा। मौके पर डाक इंस्पेक्टर सीपी प्रसाद ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना का खाता 250 रुपये के आसान किस्त पर खोला जा सकता है। लेकिन वार्षिक न्यूनतम जमा राशि एक हजार रुपये होना आवश्यक है। इस योजना का किस्त आसान होने से गरीब तबके के लोग भी आसानी से खाता खुलवा सकते हैं। हरेक लोग सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवाकर अपनी बेटियों का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। सुकन्या समृद्धि खाता में जमा व परिपक्वता राशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। इसके अलावा डाक विभाग द्वारा चलाये जा रहे सीनियर सिटीजन समेत विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मशरक के तमाम लोगों से डाकघर में खाता खुलवाकर लाभ उठाने की अपील की। मौके पर क्लर्क प्रशांत कुमार,अभय सिंह, उपेन्द्र सिंह, भागीरथ प्रसाद, अनिल सिंह, शम्भू तिवारी, मृगेन्द्र शेखर मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा