तरैया प्रखंड के सभी पंचायतों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं जनता द्वारा निर्वाचित पंचायत के मुखिया सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायत के कार्यालय एवं संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राज्य निर्वाचन आयोग कि सूची के हिसाब से क्रम संख्या एक पर रहे पंचायत पोखरेड़ा में पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया मीरा शर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया वही पैक्स गोदाम पर पैक्स अध्यक्ष मनोज राय ने राष्ट्रध्वज फहराया एवं प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय पोखरेड़ा में विद्यालय के संस्थापक सह अध्यक्ष मंगल प्रसाद सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया एवं इन सभी जगहों पर पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार यादव उप मुखिया जयप्रकाश राय उपसरपंच हरेश राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं चैनपुर पंचायत में तरैया पानापुर मुख्य पथ पर चैनपुर में स्थित पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया जय श्री देवी एवं सरपंच प्रभादेवी ने राष्ट्रध्वज फहराया मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही। तरैया पंचायत के पंचायत भवन पर मुखिया बबीता देवी एवं सरपंच संगीता देवी ने राष्ट्रध्वज फहराया मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद मांझी एवं सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया मांझी समेत पंचायत भर से दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार डुमरी पंचायत में पंचायत भवन पर पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू एवं पंचायत भर के जनप्रतिनिधियों समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। प्रखंड के माधोपुर पंचायत मैं पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया सह तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह राष्ट्रध्वज फहराया जहां मौके पर पंचायत भर के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति देखने को मिली। वहीं चंचलिया पंचायत में पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया सीमा कुमारी गुप्ता ने पूरे धूमधाम के साथ राष्ट्रध्वज फहराया मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता समेत पंचायत भर के स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी प्रकार पचभिंडा पंचायत में पंचायत भवन पर मुखिया यासमीन खातून ने झंडोत्तोलन किया मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आजाद उर्फ टन टन एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रेमचंद शर्मा समेत पंचायत भर के जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों की उपस्थिति रही। ग्राम पंचायत राज भागवत पुर में फुटानी बाजार पर स्थित पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव एवं सरपंच बिगन राय ने राष्ट्रध्वज फहराया एवं मौके पर पंचायत भर के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में पचरौर पंचायत में भी स्थानीय मुखिया एवं सरपंच द्वारा पंचायत भवन पर राष्ट्रध्वज फहराया गया। वही सरेया रत्नाकर पंचायत में पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया संजीव कुमार सिंह ने वार्ड सदस्य हरि किशोर सिंह उप मुखिया रुकमणी देवी उपसरपंच अजीत शाह समेत पंचायत भर के जनता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रध्वज फहराया। वही डेवढ़ी पंचायत में पंचायत भवन के प्रांगण में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रोफेसर धनंजय कुमार सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया साथ ही डेवढी में स्थित मस्जिद में भी प्रोफेसर सिंह द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया मौके पर जागड़ साईं, जियाउद्दीन साईं, सलामत हुसैन, अजहर अली महमूद मियां समेत पंचायत भर के दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार नारायणपुर पंचायत में स्थानीय मुखिया तारकेश्वर राय एवं स्थानीय सरपंच सरैया सरपंच संघ के अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह द्वारा पंचायत भवन के प्रांगण में राष्ट्र ध्वज फहराया गया मौके पर बीडीसी नागेंद्र राय एवं पंचायत भर के जनप्रतिनिधियों समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। वही भटगाईं पंचायत में स्थानीय मुखिया विजेंद्र मांझी एवं सरपंच ललन राम द्वारा पंचायत भवन परिसर में झंडोत्तोलन किया गया मौके पर सुनील तिवारी एवं पंचायत भर के जनप्रतिनिधियों समेत दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा