नगरा व अफौर पैक्स पर चल रहे धान अधिप्राप्ति का वरीय उपसमहार्ता ने लिया जाएजा, दिये कई निर्देश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा निर्देश के आलोक में शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा (sdc) वरीय उप समहार्ता गंगाकांत ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्रखण्ड का दौरा कर प्रखण्ड अन्तर्गत नगरा तथा अफौर पैक्स का भ्रमण करने के साथ ही केन्द्रों का पर चल रहे धान अधिप्राप्ति केन्द्र का जाएजा लिया। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति के लिए प्रखण्ड बीसीओ मेराज आलम के धान अधिप्राप्ति के लिए अभी तक किये गये कार्यों की प्रशंसा करने के साथ ही पैक्स केन्द्रों पर उपस्थित कृषि सलाहकार व कृषि समनवयकों के साथ ही प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ताकि धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा हो सके। वही बीसीओ मेराज आलम ने बताया की आज लगभग 19 इच्छुक किसानों से धान की अधिप्राप्ति की गई। प्रखण्ड नगरा तथा अफौर पैक्स का भ्रमण के दौरान मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार के साथ नगरा तथा अफौर पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा