संयुक्त निदेशक ने परसा कार्यालय में किया विभिन्न अभिलेखों की जांच
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। बिहार सरकार के प्रधान सचिव के निर्देश पर गुरुवार को परसा अंचल कार्यालय का निरीक्षण पटना के संयुक्त निदेशक सह चकबंदी पदाधिकारी नवल किशोर द्वारा किया गया। पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि प्रधान सचिव के निर्देश पर आठ अंचल कार्यकाल की प्रदर्शित तथा कार्यों को गति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया था। प्रधान सचिव के निर्देश पर अंचल कार्यालय का निरीक्षण सीओ अखिलेश चौधरी की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण में उपस्थिति पंजी, भुगतान पंजी, दाखिल खारिज पंजी,भूमि रशीद पंजी समेत अन्य अभिलेखों की जांच की गयी। उन्होंने कार्यालय में विभिन्न कार्य के लिए जमा आवेदन पर पहल करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। जांच में सभी अभिलेख संतोषप्रद पाए गए। थोड़ा त्रुटि पाये गए पंजी में सुधार करने के लिए संबंधित कर्मी और पदाधिकारी को निर्देश दिया। पदाधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा त्रुटि का जल्द निष्पादन करने की आश्वासन देने की बातें कही गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा