शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त सम्पन्न होगी इण्टरमीडिएट की परीक्षा: जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डा निलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के साथ इन्टरमीडिएट परीक्षा संचालन को लेकर एकता भवन में उपस्थित सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ्रिंग करते हुए कहा गया कि 01 फरवरी 2021 से प्रारम्भ हो रही इन्टरमीडिएट की परीक्षा हर हाल में शान्ति पूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जाय।
सदर में 61 सोनपुर में 10 तथा मढ़ौरा के 9 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा: केन्द्रों पर तैनात रहेंगें दण्डाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 का आयोजन 1 फरवरी से 13 फरवरी तक दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 1:45 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक संचालित की जाएगी। इसके लिए जिला में कुल-80 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। सदर अनुमंडल में 61 परीक्षा केन्द्र, सोनपुर अनुमंडल में 10 परीक्षा केन्द्र एवं मढ़ौरा अनुमंडल में 09 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/ महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, गष्ती एवं उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, जोनल-सह-जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर महिला पर्यवेक्षिका/महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सषस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेष पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेष करेने देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्राॅफी कराने का निदेष दिया गया।
परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, आदि ले जाने पर पूर्ण रहेगा प्रतिबंध
केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर परिक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था हेतु सिटिंग प्लान बनायेंगे। सिटिंग प्लान की एक प्रति परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर और एक प्रति सूचना पट्ट पर लगवा देंगे ताकि परीक्षार्थियों को अपना सीट खोजने में कोई परेशानी न हो। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निदेष दिया गया।
परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता निषेधाज्ञा 144 धारा रहेगी लागु
जिलाधिकारी के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर अनियमितता करते हुए कोई अभ्यर्थी पकड़ा जायेगा, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्र्तगत करवाई करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे। इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके वरीय प्रभार में वंदना पाण्डेय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, मोबाइल नं0-9431005031 रहेंगे। इसपर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा