प्रखण्ड कार्यालय पर हुआ मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित, एक फरवरी तक होगा त्रुटि सुधार निराकरण
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायतवार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया। मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए एक फरवरी तक आवेदन किये जा सकते हैं। इसके लिए आवेदक अपनी दावा आपत्ति साक्ष्य के साथ बीएलओ, स्थानीय मुखिया अथवा बीडीओ के कार्यालय में कर सकते हैं।किये गए दावे के आधार पर एक सप्ताह के भीतर आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत आगामी 19 फरवरी को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वैसे मतदाता जिनका नाम सूची से गायब है अथवा दूसरे वार्ड क्षेत्र में नाम दर्ज है। वे आपत्ति करने के पात्र होंगे। दोहरी प्रवष्टि होने पर भी आपत्ति की जा सकती है। जिससे गलत नामों को सूचि से विलोपित किया जा सके।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दूर स्थित मतदान केंद्र बदले जाएंगे। ऐसे मतदान केंद्र के मतदाता 11 फरवरी तक दावा आपत्ति कर सकते हैं। जर्जर मतदान केंद्र अथवा भवनविहीन मतदान केंद्र भी बदले जाएंगे। बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए सभी 25 पंचायतों में 352 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। कोविड 19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वार्ड क्षेत्र की जनसंख्या सात सौ से अधिक होने पर दो मतदान केंद्र बनाए जाने का निर्देश है। जानकारी हो कि पंचायत चुनाव में प्रत्येक वार्ड के लिए एक मतदान केंद्र बनाए जाते हैं। बनियापुर में कुल 25 पंचायतों में 352 वार्ड है। इसबार मतदान केंद्र बढ़ने की सम्भावना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा