नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप, 22 युवाओं से लगभग सात लाख की हुई ठगी
सहरसा। ग्लेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप युवाओं ने लगाते हुए शुक्रवार को कोशी चौक पर खुब हो हंगामा किया।युवाओ ने अपने दिए गए राशि लौटाने की मांग कंपनी के कार्यरत कर्मी विक्रांत कुमार उर्फ बिट्टू कुमार से कर रहे थे।युवाओं में मौसम कुमार, विवेक कुमार, विनीत रंजन नीरज, मनीष,अंकित, चंदन, यश, राहुल, गौरव ने बताया कि सेमी गवर्मेंट द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर लगभग 22 युवाओं से छह लाख 72 हजार की राशि दिसंबर में लिया गया ।पैसा जमा लेने के बाद सबो को उन्हें कार्य के बदले कीट दिया गया जिसमें घरेलु उत्पाद सहित अन्य सामान था जिसे कंपनी का सामान बेचने के लिए दिया गया। जिसके कारण युवाओ ने पैसा वापस करने का दबाव दिया गया है। युवाओ ने बताया कि कंपनी में कार्यरत बिट्टू कुमार ने दो घंटे के भीतर पैसा लौटाने की बात कही है। स्थानीय लोगों ने युवाओं को शांत करते हुए कंपनी के कर्मी को पैसा लौटाने को कहा। जिस पर उन्होंने समय लेते हुए पैसा लौटाने की बात कही। जिसको लेकर युवाओं ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी इस कंपनी के नाम पर युवाओं से ठगी का मामला उजागर हुआ था। जिसपर कार्रवाई भी की गई थी एवं युवाओं को उनका राशि लौटा दिया गया था।लेकिन जांच का विषय यह है कि पिछले बार पुलिस छापेमारी कर उस आफिस को सील कर दिया गया फिर भी उसी जगह वही कंपनी अब तक युवाओ को नौकरी के नाम पर ठगी का धंधा बदस्तुर जारी है ।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन