लगभग 10 करोड़ की लागत से जिला होमगार्ड समादेष्टा के कार्यालय एवं आवासीय परिसर का होगा निर्माण
जिलाधिकारी ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करने का दिया निर्देश
बिहारशरीफ: जिला होमगार्ड समादेष्टा का कार्यालय वर्तमान में पुराने जेल परिसर की जमीन पर पुराने भवन संरचना में चल रहा है। इसी स्थल पर जिला होमगार्ड समादेष्टा के नए कार्यालय एवं आवासीय परिसर का निर्माण लगभग 10 करोड रुपए की लागत से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम राजगीर प्रमंडल, राजगीर द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने आज कार्य स्थल का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी को अविलंब कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला होमगार्ड समादेष्टा, काराधीक्षक बिहारशरीफ, कार्यपालक अभियंता पुलिस भवन निर्माण निगम, राजगीर कार्यप्रमण्डल, राजगीर सहित निगम के अन्य अभियंता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
बिहार शरीफ:बिहार थाना इलाके में सेक्स रैकेट का पदार्फाश डॉ उमेश के घर से 4 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में ली गई हिरासत में