बिहार शरीफ: बिहार थाना इलाके के कागजी मोहल्ला में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में एक मकान में की गई छापेमारी में सेक्स रैकेट का पदार्फाश हुआ है । दरअसल नालंदा एसपी को सूचना मिली थी कि कागजी मोहल्ले में सेक्स रैकेट चलाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी और बिहार थाना इंस्पेक्टर दल बल के साथ वहां पहुंचे जहां से चार युवतियों आपत्ति जनक स्थिति में हिरासत में लेते हुए रैकेट के संचालक डॉ उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं । इधर दूसरी तरफ बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डॉ उमेश का आपराधिक इतिहास रहा है और उस मकान में पूर्व में अपहृत को भी रखा गया था ।पूछताछ के दौरान हिरासत में ली गई युवतियों का कहना है कि उसे प्रलोभन देकर डॉ उमेश ने अपने घर में बुलाकर इस गलत कार्य में ढकेल दिया था ।फिलहाल पुलिस हिरासत में ली गई युवतियों से पूछताछ कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या