जल संचयन और संरक्षण के लिए जागरूकता और शपथ कार्यक्रम आयोजित
हिलसा: 72वाँ गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के वाद श्री चन्द उदासीन महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र नेता कुंदन कुमार सिंह की आगे भी गतिविधियां बढ़ी हैं। मिशन जल-जीवन-हरियाली के तहत जल संचय और संरक्षण के लिए स्वयं के साथ-साथ महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को शुक्रवार को शपथ दिलाया और संकल्पित कराया की आज से हम सभी लोग ये संकल्प लेते हैं कि आपने आस-पास के विभिन्न जलाशयों जैसे तालाब, पोखरों और कुओं को अतिक्रमण से बचाएंगे। नदियों को दूषित होने से बचायेंगे तथा प्लास्टिक के पदार्थों का इस्तेमाल नही करेंगे। पर्यावरण की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए अधिक-से-अधिक वृक्ष लगायेंगे ताकि समयानुकुल अच्छी वारिश हो। हैण्ड पम्प और वाटर टैंक का इस्तेमाल करेंगे। अपने दैनिक कार्यों में होने वाली जल की मात्रा में कटौती कर कम से कम जल का उपयोग करेंगे। वारिश के पानी को अपने घर के आसपास गड्डे बनाकर रखेंगे ताकि जल के स्तर में गिरावट न हो। स्नान करते और बर्तन धुलते समय शावर की जगह बाल्टी और टब का इस्तेमाल करेंगे। ब्रश और शेविंग करते समय घर में लगे नल को बन्द रखेंगे। वर्षा का जल छत पर संरक्षित कर उस जल का प्रयोग अन्य घरेलु कार्यों में करेंगे। सिंचाई के लिए स्वच्छ जल के अलावे अन्य वेस्टेज गंदे जल का इस्तेमाल करेंगे। अपने आसपास में तालाब,पोखर और कुओं के निर्माण में सहयोग करेंगे। सार्वजनिक जगहों पर लगे नल की टोटी खराब होने पर उसकी मरम्मत कर लोगों को जागरूक करेंगे। हर नागरिक में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जल संरक्षण अभियान को सरकारी और गैर-सरकारी दोनों स्तरों पर प्रचारित करेंगे। मौके पर रिषु, आसुतोष कुमार विजेता, कुणाल, चंदन कुमार, विकास कुमार (सैदबरही), अंकित कुमार, आशिष, सोनी शर्मा, सलोनी सिंह, शिवानी सुमन, रौलश्री गुप्ता व 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन