दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने सुशांत सिंह राजपूत के मामा यामहा शोरूम के मालिक समेत अन्य को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
सहरसा। बेखौफ बदमाशो ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामा, यामहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह एवं उनके एक कर्मी को शनिवार की अहले सुबह गोली मार जख्मी कर दिया। घटना के संबध में बताया जाता है कि वैद्यनाथपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत तरहा गाँव के समीप दिनदहाड़े बाईक सवार हथियार से लैस तीन बदमाशों ने बाईक सवार दो व्यक्ति को गोली मारकर मौके से फरार हो गया। जख्मी की पहचान बोलीवुड के एक्टर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ,मधेपुरा यामहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलु सिंह एवं कर्मी अमीर हसन के रूप में हुई। जख्मी के भाई चुन्नु सिंह ने जानकारी देते बताया कि शनिवार की सुबह उनके बड़े भाई अपने शोरूम कर्मी के साथ सहरसा से मधेपुरा जा रहे थे। इसी दौरान बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछाकर गोली मारकर जख्मी कर दिया। दोनों जख्मी का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वहीं जानकारी देते हुए डॉ० रंजेश कुमार ने बताया जख्मी में से एक कि हालत खतरे से बाहर है।उनके पैर में गोली लगी थी, जिसे निकाल दिया गया। वहीं दूसरे जख्मी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर बदमाशों ने क्यों गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँच पुरे मामले के छानबीन में जुट गई है। वहीं जख्मी के भाई ने दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सुशाशन बाबू के बेहतर पुलिसिंग पर सवाल खड़े किए। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संतोष कुमार निजी नर्सिंग होम पहुँचकर जख्मी का हाल जाना। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है, जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर अपराधियो की गिरफ्तारी की जाएगी।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन