महागठबंधन के सभी दलों कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला का किया आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
इसुआपुर (सारण)। प्रखण्ड कार्यालय से थाना चौक तक राजद सहित महागठबंधन में शामिल सभी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। सृंखला प्रखण्ड मुख्यालय से थाना चौक तक लगी, सृंखला में बच्चो से ले कर बृद्ध भी काफी संख्या में शामिल हुए और लगातार कृषि कानून और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारा लगाते रहे।सृंखला में शामिल जिला के राजद महासचिव अजय राय ने कहा कि लगातार सरकार जन विरोधी बिल पारित करते जा रहीं है और हर नीति के खिलाफ जनता पिछले 6 वर्षों से सड़क पर है नया कृषि कानून की जरूरत किसानों को नही थी। लेकिन सरकार जबरन बिल थोप रही है । देश की 60 प्रतिसत किसान सड़क पर हैं। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल किसानों के साथ खड़ी है। मानव सृंखला में मुख्य रूप से युवा अध्यक्ष अशोक यादव, नौसाद आलम, पारस राय, रामबाबु राय, रबिस्वास राय, चिंटू शेख, अखलेश कुमार, रवि यादव,कालिदास,राकेश कुमार सहित सैकडों लोग शामिल हुए ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा