बनियापुर रेफरल अस्पताल में तीसरे दिन 150 लोगों का हुआ कोविड-19 का टीकाकरण
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। रेफरल अस्पताल बनियापुर के टीकाकरण कक्ष में तीसरे दिन शनिवार को 150 लोगों को कोविड-19 का सफलता पूर्वक टीका लगाया गया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एपी गुप्ता ने उपस्थित लोगों के बीच टीकाकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को उत्साहपूर्ण माहौल में टीका लगवाने की अपील की।सांध्य समीक्षा के दौरान सीडीपीओ रेणु कुमारी ने बताया कि शनिवार को 32 सेविका-सहायिका सहित स्वस्थ्यकर्मचारियो का टीकाकरण हुआ।टीकाकरण एएनएम सुलेखा कुमारी,पल्लवी कुमारी,अनामिका कुमारी द्वारा किया गया।टीकाकरण के बाद सभी लोग बिल्कुल स्वास्थ्य बताए गए।सांध्य समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए.पी गुप्ता,सीडीपीओ रेणु कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति,सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा