मशरक पीएचसी में पल्स पोलियो अभियान के लिए निकाली जागरूकता रैली
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पल्स पोलिया जागरुकता रैली को प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने शनिवार को पीएचसी परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैनर पोस्टर लगाकर पल्स पोलियो रैली निकालकर लोगों को इसके प्रति प्रेरित किया।पल्स पोलियो जागरुकता रैली पीएचसी से निकलकर दुर्गा मंदिर चौक, महावीर चौक होते हुए पीएचसी में आकर संपन्न हुई। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि 31 जनवरी से 4 फरवरी तक पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो के प्रति समाज के हर वर्ग को सजग होने की जरुरत है। जागरुकता के बगैर किसी भी अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता। प्रत्येक बच्चों को घर घर जाकर आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता पोलियो पिलाएगी। अभिभावकों का दायित्व है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर पोलियो की दो बूंद नौनिहालों को अवश्य पिलाएं। इसमें 10 ट्रांजिट बूथ बस अडडे आदि पर बने हैं। घर-घर अभियान के लिए 79 टीमें मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। इस मौके पर डॉ पवन कुमार भारती, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार, दिलीप कुमार, एएनएम ज्ञान्ती देवी,प्रभावती देवी आदि रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम