मशरक पीएचसी में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ उन्मूलन अभियान की हुई शुरूआत
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पीएचसी में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर केंद्र के प्रांगण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत नारायण कश्यप की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीएचसी स्वास्थ्य कर्मी, ग्रामीण चिकित्सक, आंगनबाड़ी सेविका, आशा , कार्यकर्ताओं को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। पीएचसी प्रभारी डॉ कश्यप ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि मेरी नजर में मेरे परिवार, पड़ोस और समाज में कोई भी व्यक्ति कुष्ठ रोग से प्रभावित है और उनका इलाज एमडीटी से हो चुका है, तो मैं उनके साथ बैठने, खाने, घूमने फिरने में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा। मैं कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक भेदभाव के रोकथाम के लिए सदा प्रयत्नशील रहूंगा और मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पूरा करने में योगदान दूंगा।आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर संपर्क करने को कहा गया और लोगों को जागरूक कर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए पीएचसी लाने के निर्देश दिए गए। पीएचसी में कुष्ठ ट्रेनर पीएमडब्लू संजय कुमार ने कुष्ठ रोग की पहचान और कैसे इसका समुचित इलाज की व्यवस्था हैं उन्होंने विस्तार से सबको समझाया।वही उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से विकलांग किसी भी व्यक्ति को सरकार द्वारा सरकारी सहायता मदद स्वरूप हर महीने दी जाती है।वही चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने कहा कि कुष्ठ रोगियों से किसी तरह का भेदभाव न करें।इसमें लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर किया जाए। गांव की आशा, आंगनवाड़ी व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि आदि इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकतें हैं। जो व्यक्ति इस रोग से ग्रसित हैं उनको सरकारी अस्पताल में भेजने का प्रयास करेंगे तथा उनको मोटिवेशन भी करें। उनको बताएं कि कुष्ठ कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। कुष्ठ का आसानी से इलाज से ठीक हो जाता है।इस अवसर पर बीसीएम लव कुश कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार,दिलीप कुमार सिंह, ग्रामीण चिकित्सक सत्येन्द्र कुमार,श्रवण कुमार,दशरथ राय,सेविका मधुरानी सिन्हा,कुरैशा खातुन,आशा कार्यकर्ता सरोज देवी, एएनएम पूजा मणी,रम्भा देवी,सीता देवी सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम