सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 5 वे दिन यातायात जागरूकता के लिए हैण्डबॉल प्रतियोगिता हुआ आयोजन
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।जिसके तहत पांचवें दिन उच्च विद्यालय मशरक के प्रांगण में हैण्डवाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय, सोनौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने सोनौली, रामाधार सिंह जद यू प्रखंड अध्यक्ष, उप्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, अविनाश ओझा, युवा समाजसेवी कुंदन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में मशरक और बनियापुर की टीम ने भाग लिया। जिसमें बनियापुर की टीम ने मशरक की टीम को हरा विजेता टीम बनी। मौके पर कार्यक्रम के संयोजक मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने कहा कि थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना क्षेत्र के आम से खास लोगों में सड़क सुरक्षा नियमों के जागरूकता के लिए विभिन्न खेलों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वह स्वागत योग्य है। आप सभी लोग अपने छोटे छोटे बच्चों को वाहन न चलाने दें और बड़ों को बिना हेमलेट के घर से बाहर न जाने दें। यदि हम सभी यातायात नियमों का पालन करें तों सड़क दुघर्टना पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है।मुख्य अतिथि सीओ ललित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण करते समय कहां कि आप भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का हिस्सा बने और खेल के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों की जानकारी दी यह अच्छी सोच हैं।आप खेल के माध्यम से अनुशासन में रहते हुए अपना और क्षेत्र का नाम रौशन करें।उप विजेता टीम के लिए उन्होंने कहा कि खेल में कभी कोई हारता नही है प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखने का अवसर मिलता है। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार पुलिस सदा आपके आपके सुरक्षा के लिए हैं। सड़क दुघर्टना में लगातार बढ़ोतरी में कमी और वाहन चालकों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न गांवों में विभिन्न खेलों के आयोजन से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर कमेंट्रेटर रामाशंकर सहनी , स्कोरर कुमार कौशलेन्द्र, चंदन सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि