विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर बीपीएसएम के पैनल से कार्यपालक सहायकों का नियोजन करने का किया मांग
अरूण विद्रोही। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले में कार्यपालक सहायकों के नियोजन को लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी के अंतर्गत जिला स्तर पर लिखित एवं कम्प्यूटर टंकण की परीक्षा उर्तीण किये अभ्यर्थियों का पैनल वर्ष 2018 में प्रकाशित किया गया। इस पैनल से ही विभिन्न विभागाें में रिक्त कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजन के लिए शनिवार को पैनल में प्रतिरत अभ्यर्थियों ने भाजपा नेता कामेश्वर ओझा को आवेदन देकर कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजन कराने के लिए पहल करने की मांग किया है। जिसमें कहा है कि गत 4 जनवरी 2021 से ही जिला स्थापाना शाखा में कार्यपालक सहायक के रिक्त पद पर नियोजन करने के लिए विभिन्न विभागों से अधियाचना प्राप्त है। फिर भी विभागीय लापरवाही के कारण अधियाचना के अालोक में कार्यपालक सहायक का नियोजन नहीं गया है। इसी बीच गत 13 जनवरी 2021 को पत्रांक 79 के आलोक में बेल्ट्रॉन से मानव बल का अधियाचना प्राप्त हुआ है। जिसमें कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजन को रोकने से संबंधित कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं है। फिर भी जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक सहायकों के नियोजन पर रोक लगा दिया गया है। जिससे कार्यपालक सहायक अभ्यर्थियों में काफी निराशा है। इस सूरत में अभ्यर्थियों ने भाजपा नेता से कार्यपालक सहायक के पद पर नियोजन कराने के लिए पहले करने की मांग किया है। इस पर भाजपा नेता ने जिला स्थापना शाखा में जाकर कार्यपालक सहायक के नियोजन के संबंध में विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचना का अवलोकन किया है तथा नियोजन के संबंध में वरीय पदाधिकारी से पहल करने के संबंध में आश्वासन दिया है। इस मौके पर आनंद स्वरूप, गुड्डू कुमार सिंह, नीरज कुमार पंडित, बब्लू कुमार, रंजीत कुमार राय, अविनाश कुमार राय, संतोष कुमार बैठा, अरविन्द कुमार, संजय कुमार, पंकज कुमार पंडित सहित दर्जनों अभ्यर्थी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी