मॉडल परीक्षा केंद्र पर गुलाब के फूल से किया जाएगा परीक्षार्थियों का स्वागत
- सारण जिले में करीब 75000 अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे इंटर की परीक्षा में
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। आज से शुरू हो रही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को स्ट्रेस से बचाने के लिए मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर परीक्षार्थी कालीन पर चलते हुए अपने परीक्षा केंद्र तथा परीक्षा भवन में प्रवेश लेंगे। इसके साथ ही उन लोग का मनोबल बढ़ाने के लिए गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जाएगा।
बताते चलें कि सारण जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें गांधी उच्च विद्यालय छपरा , ब्राम्हण स्कूल छपरा , राजकीय कन्या विद्यालय छपरा एवं बालिका उच्च विद्यालय सोनपुर शामिल है। गौरतलब है कि परीक्षार्थियों के बीच परीक्षा के टेंशन को खत्म करने के लिए ईन मॉडल परीक्षा केंद्रों पर रेड कार्पेट बिछाया गया है तथा केंद्र पर परीक्षार्थियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों को गुब्बारों एवं सजावट के सामानों से सजाया गया है ताकि परीक्षार्थियों को लगे कि वे परीक्षा हॉल में नहीं बल्कि किसी पार्टी या समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। इस बार इंटर के परीक्षा के लिए जिले में कुल 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । यदि परीक्षार्थियों की संख्या पर नजर डालें तो साइंस फैकेल्टी में छात्रों की संख्या 29930 है जब कि छात्राओं की संख्या 16341 है। वही आर्ट में छात्रों की संख्या 8949 तो छात्राओं की संख्या 17022 है वाणिज्य संकाय में छात्रों की संख्या 897 एवं छात्राओं की संख्या 635 है। इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स के लिए 13 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे जबकि छात्राओं की संख्या मात्र एक है। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है। परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए 3 स्टेज में परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी तथा परीक्षा में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा । वही बैठने में भी सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए एक बेंच पर 2 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी