युवा समाजसेवी ने लगाया पंचायत वासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य-शिविर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के चैनपुर पंचायत के गलिमापुर गांव में स्थित मध्य विद्यालय उर्दू में पंचायत के ही शीतलपट्टी निवासी युवा समाजसेवी अभिषेक प्रताप सोनू द्वारा पंचायत वासियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्थानीय समाजसेवी के संयोजकत्व में पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा लगाए गया इस स्वास्थ्य शिविर में हॉस्पिटल से आए डॉक्टर संतोष कुमार एवं डॉक्टर राकेश कुमार सहित हॉस्पिटल की पूरी टीम द्वारा पंचायत भर से आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं साधारण रोगियों के लिए वह इस शिविर में उपलब्ध दवाएं निशुल्क प्रदान की गई एवं गंभीर रोगियों को हॉस्पिटल में आकर विस्तृत जांच कराने की सलाह दी गई। शिविर के संबंध में बताते हुए चैनपुर पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे अभिषेक प्रताप सोनू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों को लक्षित करके इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि उन्हें निशुल्क डॉक्टरी सलाह और दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें एवं हमें इस बात से संतुष्टि मिल रही है कि सैकड़ों लोग इस शिविर से लाभान्वित हुए एवं महंगे हॉस्पिटलों के स्तर की चिकित्सा सेवाओं को लोगों ने अपने गांव में ही प्राप्त किया। युवा समाज सेवी संघ चैनपुर पंचायत के सभी सक्रिय सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुए इस शिविर में मोनू प्रताप सिंह, नितेश कुमार, सुमंत कुमार, नेसाब आलम, मोहम्मद सिराजुद्दीन, विजय प्रताप सिंह, अजय यादव, गोविंद यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी