आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड के लिए लगा रजिस्ट्रेशन कैम्प
नित्यानंद प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड के महम्मदपुर गांव में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को धरातल पर उतरवाने के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कैंप लगावा कर आयुष्मान भारत (गोल्डेन कार्ड) कार्ड बनवा रहे है। इस कैम्प के माध्यम से गोल्डन कार्ड के पात्र सैकड़ो लाभुको का रजिस्ट्रेशन किया गया कैम्प के माध्यम से गाँव के लगभग 197 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया वही पूर्वी मण्डल अध्यक्ष रामानंद सिंह ने सांसद के द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्यों को बताया तथा सभी ग्रामीणों को सांसद के नियंत्रण कक्ष (18003456222) का नंबर दिया गया एवं श्री रूडी नियंत्रण कक्ष के उपलब्धियों की बतायी साथ ही कहा कि प्रखण्ड के अंतर्गत चौथा कैम्प है इस चारों कैम्प के माध्यम से करीब पांच सौ लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ है और बचे पंचायत में भी कैम्प लगाये जाने की व्यवस्था बनायीं जा रही है इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण मे, मुकेश सिंह, धनंजय चतुर्वेदी, राणा प्रताप सिंह,रंजीत ओझा, जवाहर शर्मा, मोनू, विकास, विकास सहित अन्य शामिल हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी