बसंत पंचमी को ले विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की प्रतिमा जान फुकने में जुटे शिल्पकार
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अगामी 16 फरवरी को मनाई जाने वाली बसंत पंचमी को लेकर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की प्रतिमा निर्माण को रूप देने में कारीगर जी-जान से जुट गए है। पूजा समितियों एवं विद्यालय स्तर पर काफी संख्या में प्रतिमाओ की माँग को लेकर मूर्तिकार इन दिनों काफी उत्साहित दिख रहे है। ससमय प्रतिमा निर्माण का कार्य पूर्ण करने को लेकर बंगाल से आये कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी सहयोग करने में जुटे हुए है। कोल्लुआ, पैगम्बरपुर, सरेया,हंसराजपुर, सहाजितपुर सहित कई स्थानों पर मूर्ति निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। मूर्तिकारों के अनुसार न्यूनतम 800 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक की मूर्ति बनाई जा रही है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मूर्तियो की अधिक डिमांड देखी जा रही है। जिसको लेकर मूर्ति निर्माण का कार्य जोरो पर है। हालाँकि मूर्तिकारों की माने तो गत वर्ष की तुलना में इस बार अधिक ठंड और कुहासा होने की वजह से निर्माण के दौरान मूर्तियो को सुखाने में काफी परेशानी हो रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी