प्रखंड संसाधन केंद्र बनियापुर के वरीय परिचारी के सेवानिबृत्ति किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड संसाधन केंद्र बनियापुर के वरीय परिचारी उमाकांत उपाध्याय के सेवानिबृत्ति के अवसर पर रविवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जहाँ वक्ताओं ने एक स्वर में वरीय परिचारी के बनियापुर में 35 वर्षो के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनकी जमकर प्रशंसा किया।समारोह में बताया गया कि 22 नवम्बर 1986 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक उक्त परिचारी बनियापुर में लगातार कार्यरत रहे।इस दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में वरीय परिचारी के कर्तव्य के प्रति ईमानदारी,सबके साथ समान व्यवहार और मिलनसार प्रबृत्ति के होने की बात कही गई।साथ ही वरीय परिचारी को फूल-माला पहनाकर शिक्षकों ने पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरपी सतेंद्र मिश्रा ने किया।जबकि संचालन शिक्षक शंभूनाथ त्रिपाठी के द्वारा किया गया।सम्मान समारोह को संबोधित करने वालों में बीआरपी सतेंद्र मिश्रा,आसमहमद,शिक्षक नेता इंद्रजीत महतों,सीआरसीसी निर्भय कुमार,विजय सिंह,हरेंद्र पंडित,आलोक कुमार,मनोज कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।मौके पर अवकाशप्राप्त शिक्षक ओमप्रकाश रस्तोगी,हरिशंकर सिंह,बनारस प्रसाद सिंह,प्रधानाध्यापक मनोज प्रसाद,सुधीर कुमार सिंह,नसीम अहमद,बिनोद कुमार सिंह,चिंता कुमारी,धनंजय मिश्रा, शिक्षक प्रफुल्ल कुमार,त्रिपुरारी कुमार सिंह,इंद्रजीत महतों,हरिश्चन्द्र चौधरी,प्रकाश राम मनोज प्रसाद,फिरोज आलम समाजसेवी रिजवान अहमद सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा