आर्थिक तंगी से राजेन्द्र कॉलेजिएट के शिक्षक का निधन, संघ ने मुआवजा देने का किया मांग
छपरा(सारण)। शहर के राजेंद्र कॉलेजिएट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्लस टू के शिक्षक संजय कुमार हृदय गति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया है। जिस पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शोक संवेदना प्रकट किया है। संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार एवं प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने बताया संघ ने एक विद्वान शिक्षक को खो दिया। वे व्यवहार कुशल और मिलनसार व्यक्तित्व के इंसान थे। विद्यालय के पठन-पाठन में उनका सराहनीय योगदान रहा है। शिक्षक संजय कुमार के निधन से अपूर्णिय क्षति हुई है, जिसे पुरा नहीं किया जा सकेगा। संघ के नेताओं ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण शिक्षक संजय का अकास्मिक निधन हुआ है। उन्होंने सरकार से आर्थिक तंगी के शिकार मृत शिक्षक के आश्रितों को अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग किया है। ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। संघ के नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा तमाम नियोजित शिक्षकों का दोहन और शोषण लगातार कई वर्षों से होता आ रहा है, कुछ दिन पूर्व से अपने उचित मांग के समर्थन में नियोजित शिक्षकों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के दौरान तरह-तरह की यातनाएं सरकार की तरफ से देने का कार्य चलता रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे स्वयं हस्तक्षेप कर शिक्षक हड़ताल को समाप्त कराएं तथा शिक्षकों को पूरी अवधि का वेतन भुगतान किया जाये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा