यातायात नियमों के जागरूकता के लिए पुलिस प्रशासन टीम बनाम पत्रकार टीम किक्रेट मैच आयोजित
- पुलिस प्रशासन टीम ने पत्रकार टीम को बुरी तरह किया पराजित

पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के चांद बरवा के खेल मैदान में आम से खास लोगों में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों की जानकारी की जागरूकता के तहत पुलिस प्रशासन टीम बनाम पत्रकार टीम के बीच किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार टीम के तरफ से कप्तान दिनेश कुमार सिंह और पुलिस प्रशासन के तरफ से थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने नेतृत्व में दोनों ही टीमों में पुलिस प्रशासन ने बेहतर प्रदर्शन कर पत्रकार टीम को बुरी तरह पराजित कर दिया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,दुरगौली मुखिया प्रत्याशी रमेश सिंह ने पुलिस प्रशासन और पत्रकार टीम से हाथ मिलाकर खेल की शुरुआत करायी। प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन ने टाॅस कराया जिसमें पुलिस प्रशासन ने जीत अर्जित की। वही शो मैच में प्रशासन ने पत्रकार टीम को बुरी तरह पराजित कर दिया। जीते टीम के कैप्टन को कप और हेमलेट प्रदान किया गया।इस मौके पर दुरगौली मुखिया प्रत्याशी और समाजसेवी रमेश सिंह ने कहा कि हार सिखने के लिए होता है दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने अपने टैलेंट के मुताबिक अच्छा खेला। वही उन्होंने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों की जागरूकता के लिए मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन से पुलिस के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता पैदा होगी और वे हेमलेट पहनकर और चार चक्का वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएंगे। मौके पर सभी आगत अतिथियों और पत्रकार जनप्रतिनिधि बनाम पुलिस प्रशासन टीमों के खिलाड़ियों को अंग वस्त्र और हेमलेट देकर पुरस्कृत किया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम