जलालपुर आईटीबीपी कैम्प में पोलियो की दवा पिलाई गई
- छठी वाहिनी आईटीबीपी ने पोलियो टीकाकरण के तहत
जलालपुर (सारण)।सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत कोठेया गांव स्थित आईटीबीपी कैम्प परिसर में पोलियो की खुराक 6 वीं बटालियन आईटीबीपी के कमाण्डेन्ट एलटी स्वांथांग के नेतृत्व में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अवसर पर आईटीबीपी के वरीय मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि पोलियो के साथ ही अन्य 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाता है। पोलियो एक लकवाग्रस्त बीमारी है जो बच्चों को आसानी से हो सकती है। हालांकि यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को कभी भी हो सकती है। इसे बचपन में ही होने से पहले रोक देने के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद की पोलियो ड्रॉप पिलाई जाती है। दो बूंद ड्रॉप पोलियो के साथ ही बच्चों को अन्य 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से भी बचाए रखता है। इसलिए हर अभिभावक को अपने बच्चों को नियमित रूप से पोलियो ड्रॉप जरूर पिलाना चाहिए। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि आईटीबीपी के कमाण्डेन्ट एलटी स्वांथांग ने कहा कि पोलियो एवं अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए हिमवीर परिवार और उनके बच्चों को हमेशा पोलियो को ड्राप पीने की सलाह दी हैं। जिससे हिमवीर परिवार एवं उनके बच्चें उत्साहित हुए। इस अवसर पर आईटीबीपी कैम्प के चिकित्सा शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, सहायक सेनानी (दण्डपाल) धर्मेंद्र कुमार व कई अधिकारी व हिमवीर उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा