परीक्षा के वजह पुरा छपरा शहर जाम से रहा हलकान
- यातायात में लगे पुलिसकर्मि रहे मुकदर्शक
संजय पाण्डेय की रिर्पोट।
छपरा (सारण)। शहर के तंग गलियों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2021 इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रथम दिन ही परीक्षार्थियों के हुजूम का जनसैलाब उमड़ पड़ा भला हो भी क्यों नहीं, आखिर छपरा शहर के इस संकरी गलियों में प्रशासन तों परीक्षा के नाम पर अपने पीठ थपथपाने के काम में हमेशा रही है पर जब बात यातायात की आने पर रहती है तो वही प्रशासन हर समय विफल हो जाती है। आज वही वाक्या शहर के सभी दूर दराज लोगों को देखने को मिलाद्व। कहने को तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की प्रथम दिन का परीक्षा आयोजित हुआ था पर जिला प्रशासन द्वारा डंका की चोट पर यह कहा गया था की परीक्षा संबंधि सारी तैयारीया पुरी कर ली गई है। चाहे वो कदाचार मुक्त परीक्षा सम्मपन्न कराना हो या फर्राटेदार यातायात बहाल करनी हो हम सब में तैयारीयों को अपने अंतिम अंजाम तक दे चुके है। पर आज प्रथम दिन के ही परीक्षा में प्रशासन द्वारा की गई सारी तैयारी हवा हवाई हो गई। जानकारी के अनुसार देश के कोरोना लॉकडाउन के बाद पहली बार सोमबार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी। जहां परीक्षाथियों के साथ- साथ बड़ी ही संख्या में अभिभावकों का भी जमावड़ा पुरा शहर में आने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई । जाम ऐसा की मानों जिंदगी ठहर सी गई थी। वहीं पूरा शहर जाम के बदौलत कराहता रहा। गौरतलब है कि प्रशासनिक दावे किए गए थे कि सारी व्यवस्थाएं परीक्षा के लिए सुदृढ़ रहेगी।पर जाम की समस्या ऐसी चरमरा गई की लोगों को सौ से दो सौ मीटर का भी सफर करने में लोगों को घंटे 2 घंटे लग गए। शायद ही शहर का कोई भी ऐसा कोना बाकी हो जहां जाम दिखाई नहीं दे । परीक्षार्थी और अभिभावकों का सेंटर पर पहुंचने के लिए आपाधापी दिखाई दे रहा था। सबसे बुरी स्थिति तो प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद हुई , एक तरफ दूसरे पाली के परीक्षार्थियों का अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की जल्दबाजी तो दूसरे तरफ प्रथम पाली के परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों का अपने गंतव्य तक जाने के लिए आपाधापी । परिणाम यह निकला कि चारों तरफ जाम ही जाम। जाम से निजात पाने के लिए पुलिसकर्मी रहे हकलाने।
यातायात सूचारू रूप से चलाने वाले पुलिसकर्मी भी मुकदर्शक बने दिखें
जहां जाम की समस्या से आम नागरिकों को मुक्ति दिलाने के लिए पुलिसकर्मी भी हकलान दिखे । सबसे ज्यादा परेशानी वहां हो रहा था जहां जहां फ्लाईओवर बनाने के लिए जमीनों की खुदाई कर दी गई है तथा गाटर , पटिया और सरिया निकाल दिया गया है लोगों को आने जाने के लिए मात्र 2 से ढाई फीट का पतला बारकेटिंग करके लोहे का सीट बिछाया गया है ।इस एरिया में तो प्रायः जाम लग ही जाते थे आज परीक्षा के बदौलत लाखों की संख्या में उतरे परीक्षार्थी एवं अभिभावकों के द्वारा जाम के कारण नजारा और ही बदल गया। कुल मिलाकर परीक्षार्थियों ,अभिभावकों , आम नागरिकों तथा शहर के निवासियों को इस जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज पहले ही दिन यह स्थिति हुई आगे देखना है अन्य परीक्षाओं में क्या हो रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम