बनियापुर के दो पैक्सों में होंगे 15 जनवरी को मतदान, नामांकन शुरू

बनियपुर (सारण)। प्रखंड में सदस्यों के इस्तीफा दे देने के कारण कराह पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकरिणी भंग हो गयी थी। जिसके कारण पैक्स अध्यक्ष का पद खाली हो गया था। वहींं भुसाँव पंचायत में भी पैक्स अध्यक्ष का पद इन्हींं कारणों से खाली हो गया था। जिसके चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद दोनों पंचायतोंं में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष पद तथा सदस्य हेतु नामांकन शुरू हुआ। जिसमेंं भुसाव पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रेखा देवी, पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मीना देवी, अर्जुन कुंवर, काराह पंचायत से तुफैल खान, सिया कुंवर का नामांकन कराया गया। वहींं सदस्य पद के लिए भुसाव से मीना देवी, सीता देवी, शहीदन बीबी, त्रिभुवन कुंवर, विजय कुमार सिंह, अर्जुन कुंवर, सरिता देवी सहित डेढ़ दर्जन लोगोंं ने नामांकन कराया है। बता दे कि उक्त पद के लिए 2 फरवरी तक नामांकन 3-4 फरवरी तक संवीक्षा का कार्य सम्पन्न होगा। 15 फरवरी को मतदान सम्पन्न होगा। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनवार अहमद सहित निर्वाचन कार्य मेंं लगे सहायक कर्मी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा