जॉर्ज फर्नांडिस को भारत रत्न देने की मांग
दनियावां। समाजवादी नेता व पूर्व रक्षा मंत्री को भारत रत्न सम्मान देने की मांग उनकी पुण्य तिथि के हाल ही में बीत जाने के वाद इस दिशा में कोई हलचल न होने पर खुलकर सामने आ गयी है। समाजवादी नेता सरथुआ के सुनील कुमार, जदयू नेता दिलीप कुमार नरेश, नयन श्री,पीरबढौना के समाजसेवी बीरेंद्र कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि भगत सिंह के बाद देश में कोई क्रांतिकारी हुआ तो वे जॉर्ज फर्नांडिस हैं।वे एक महान विचारक,चिंतक और ट्रेड यूनियन नेता रहे।बयान में कहा गया कि वे ताउम्र स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करने के लिए खादी और चरखा की बात करते रहे। समाजसेवी व खरभैया पंचायत समिति साउथ के भावी उम्मीदवार ब्रजेश किशोर सिन्हा ने कहा कि वे कॉंग्रेस हुकूमत और इमरजेंसी के दौरान प्रतिरोध की आवाज रहे। उनको भारत रत्न सम्मान देने से आमजन को हर्ष होगा। नयनश्री ने उनके आॅटोग्राफ दिखाए जो समता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर 2000 के दशक में दिए गए थे। जबकि दलदलीचक-बड़ी दौलतपुर के रविन्द्र पटेल ने कहा कि सादगी, पदयात्रा और सत्याग्रह के उनके सिद्धांत आज भी बहुमूल्य हैं।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन