ध्यान करते समय प्रभु के अंगो में ही सभी लोकों का ध्यान करना चाहिए: जीयर स्वामी
जगदीशपुर (भोजपुर)। जीयर स्वामी ने छठे दिन प्रवचन करते हुए श्रोताओं से कहा कि सुकदेव जी महाराज ने बताया कि मंगलाचरण का मतलब होता है मंगल करना।जैसे की किसी का विवाह हो रहा हो उसकी भूत, भविष्य, वर्तमान की कामना करना ही मंगलाचरण है।इसके लिए पितरों को गीत गाकर,ऋषियों को, भगवान को, देवताओं को गोहराना ही मंगलाचरण होता है। इसी प्रकार श्री शुकदेवजी ने भी बाद में मंगलाचरण किया कि जो मै कह रहा हूं उससे समाज में परिवार में जो सुनने वाला हो उसका मंगल हो। इसीलिए मंगलाचरण किया जाता है। चाहे भजन के रूप में हो स्तुति के रूप में हो।
स्वामी जी ने आगे कहा कि शुकदेवजी ने परिक्षित को बताया कि जो अच्छे सदाचारी ब्राम्हण हो उसे भगवान का मुख बताया गया है। भगवान के मुख का पूजा करने का मतलब अग्नि का पूजन,रोम का पूजा का मतलब वृक्ष तथा नाड़ी का पूजा से नदियों का,स्वास जो है भगवान का वायु है।भगवान की गति जो है संसार का महायज्ञ का फल मिल गया।भगवान के नेत्र के ध्यान का मतलब अंतरिक्ष का ध्यान कर लिया। उनकी पलकों का ध्यान का मतलब उनकी पलकों का ध्यान करना है।भगवान के पैर के तलवे को ध्यान करते हुए यह मानना चाहिए कि यह पताल लोक है। पैर के अग्र भाग रसातल लोक, दोनो एडी का ध्यान का मतलब महातल का दर्शन,जांघो के ध्यान का मतलब महीतल लोक का दर्शन।दोनो पेंडुली का दर्शन परासर लोक की पूजा,घुटनों का दर्शन सुतल लोक का दर्शन,नाभी का दर्शन करने का मतलब हमने आकाश का,भगवान के वक्षस्थल का पूजा करने का मतलब स्वर्गलोक का दर्शन कर लिया।मुख का दर्शन करने का मतलब जन लोक,ललाट का दर्शन करने का मतलब तपोलोक का दर्शन, सिरोभाग का दर्शन सत् लोक है।भगवान की भुजा की पूजा करने का मतलब इन्द्र की,कान का ध्यान करने का मतलब दिशा का पूजन,इस प्रकार भगवान के अंगो का ध्यान करने से अलग अलग लोकों के परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है। यदि सारे दुनिया के तीर्थ व्रत देवी देवता की पूजा करने की क्षमता नही है तो केवल एक मात्र भगवान नारायण की पूजा कर लिया तो तैंतीस कोटि देवता हैं सभी देवताओं को सातों लोक की अराधना कर लिया।
अध्यात्मिक प्रसंगों को सुनकर भावविभोर हो रहे भक्त: जीयर स्वामी जी महाराज की एक झलक पाने तथा उनका दिव्य उपदेश व प्रवचन सुनने को बच्चे बुड्ढे महिला-पुरुष भक्तगण व्याकुल है। आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का छठा दिन सोमवार को अहले सुबह महाआरती के साथ शुरू हुआ। जिसमें काफी संख्या में बढ़-चढ़कर महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्र के जुटने से श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ने से यज्ञस्थल रौनक के बीच पूरा माहौल भक्तिमय में तब्दील हो जा रहा है। यज्ञ में शामिल होने वाले हर लोग अपने आप को भाग्यशाली समझ रहे हैं।
यज्ञ को सफल बनाने में नगर पंचायत मुस्तैद: लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न को लेकर नगर प्रशासन मुस्तैद है।प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव की अगुवाई में यज्ञ स्थल से लेकर मंदिर परिसर तक साफ सफाई समुचित व्यवस्था किया जा रहा है।यज्ञ स्थल पर चोरी की घटना को लेकर पूरे यज्ञ स्थल पर प्रवचन क्षेत्र में सीसीटीवी एलईडी स्क्रीन लगाया गया है।इसकी मॉनिटरिंग खुद प्रभारी मुख्य पार्षद कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए नगर पंचायत के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह का परेशानी ना हो।साफ सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन