ओभरब्रिज के निर्माण में आ रही अड़चनों पर रैयतों से मिले जिलाधिकारी
- दनियावां में डीएम के आगमन से दिनभर हलकान रहा प्रखंड प्रशासन
दनियावां। बुधवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह करीब 11 बजे दनियावां प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचकर विकास योजनाओं,मुख्यत: दनियावां में निमार्णाधीन ओवरब्रिज में यहां के रैयतों के विरोध और मांगों के मसले पर उनके प्रतिनिधि मंडल से रूबरू हुए।इस सम्बंध में अंचलाधिकारी विवेक दीप ने बताया कि नवनीत कुमार,राजा बाबू,शशिकांत दिवाकर समेत 50 से ज्यादा किसानों के सामने डीएम ने कहा कि जब मामला कोर्ट और ट्रिब्यूनल के अधीन है तो निर्माण कार्य में बाधा नहीं देना लाजिमी है।उन्होंने दनियावां में रोजदिन के जाम की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और इसपर आए गतिरोध को तोड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुराने रेट से जब ओवरब्रिज निर्माण में तत्काल ही मुआवजा दिया जा चुका है तब कार्यवरोध की जगह सहयोग होना चाहिए। समाजसेवी अभिताव कुमार ने कहा कि कृषि योग्य भूमि में ज्यादा रेट मिलना चाहिए।करीब 4 घंटे दनियावां मे रहे डीएम ने आमजन की समस्याओं और कई तरह के आवेदनों को निपटारे के लिए बीडीओ पंकज कुमार निगम और सीओ विवेकदीप को दिशा निर्देश दिए। जनवितरण प्रणाली,इंदिरा आवास योजना, जल-जीवन-हरियाली परियोजना जो सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है उसपर भी सभी ब्लॉक के कर्मियों को लेटलतीफी पर हड़काया।उनके जाने तक प्रखंड कार्यालय के सभी अधिकारी काफी व्यस्त और हलकान रहे।मौके पर दनियावां पंचायत के मुखिया बबलू कुमार चंद्रवंशी, रबिन्द्र प्रसाद,नाजिर,मनरेगा पदाधिकारी समेत कई लोग भी डीएम की मीटिंग में उपस्थित रहे। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर अधिकारियों के साथ जाकर जमीन का निरीक्षण किया। दनियावां बाजार के बुजुर्ग व चिकित्सक डॉ0 परमानंद महतो ने कहा कि डीएम का आगमन यूं हीं होते रहना चाहिए तब आमजन को योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन