झगड़ा छुड़ाने गए दो पक्षों के बीच मारपीट
संदेश (भोजपुर)। स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव बाजार पर बच्चों का झगड़ा छुड़ाने गए दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार अखगांव प्राइवेट क्लिनिक के बाद रेफरल अस्पताल संदेश में करवाया गया। रेफरल अस्पताल में जख्मी चांदी थाना इलाके के जलपुरा गांव निवासी कुश कुमार पिता रामबाबू सिंह ने बताया की मेरा भाई अभिमन्यु कुमार अखगांव बाजार गया था। जिसको दूसरे पक्ष के आकाश गुप्ता से झगड़ा हो गया। हल्ला सुनकर वहां पहुंचा तब तक दूसरे पक्ष के महेश्वर गुप्ता,राजेश गुप्ता,राकेश गुप्ता, यीशु गुप्ता व आकाश गुप्ता पिस्टल के बट से मारपीट किए। मारपीट में मेरा सर फट गया। जिसको लेकर संदेश थाना में दूसरे पक्ष के चार लोगो के खिलाफ आवेदन दिया गया है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन